25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

Must read

बरेली: एंटी करप्शन की टीम (anti-corruption team) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले बाबू को धर दबोचा है। यूपी के बरेली जिले में बिजली विभाग के लिपिक को गलत बिल ठीक करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। घूसखोर लिपिक के पास से टीम को 1 लाख 76 हजार रुपये मिले हैं। फिलहाल एंटी करप्शन की टीम ने शहर कोतवाली में लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला गांव के रहने वाले आभास कुमार सिंह का बिजली का बिल गलत आ गया था तो उसने बिजली विभाग जाकर लिपिक अजीत कुमार पांडेय बिल ठीक करने की बात कही थी। लेकिन वह बिल ठीक नहीं किया और उसके ठीक करने के बदले में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत बरेली की एंटी करप्शन टीम से किया।

एंटी करप्शन के डिप्टी एमपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित आभास कुमार सिंह ने शिकायत करते हुए बताया है कि, बिजली विभाग का बाबू 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके बाद पहले उसकी जांच कराई गई। इसके बाद अधीक्षक अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बरेली में तैनात कार्यालय सहायक अजीत कुमार पांडेय को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article