कानपुर देहात। जिले में जीएसटी (GST) चोरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डीएम की टीम ने अकबरपुर तहसील के जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में सुपाड़ी से लदे चार ट्रक जब्त किए, जिनमें जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएं पाई गईं।
एसडीएम अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह और तहसीलदार पवन कुमार की संयुक्त टीम ने इन ट्रकों की जांच की, लेकिन किसी के पास भी जीएसटी दस्तावेज या ई-वे बिल नहीं मिला। इससे साफ है कि बिना टैक्स चुकाए माल की ढुलाई की जा रही थी।
जनपद में 300 से अधिक बड़ी फैक्ट्रियां संचालित हैं, जिनमें कई बड़े उद्योग भी शामिल हैं। ऐसे में प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि कहीं अन्य फैक्ट्रियां भी इसी तरह जीएसटी चोरी में लिप्त तो नहीं हैं।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में जब्त किए गए ट्रकों के मालिकों और व्यापारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।