फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात आरोपी की संपत्ति जब्त कर अपनी सख्ती का संदेश दिया है। थाना क्षेत्र के गांव बरारिख निवासी अवधेश दुबे उर्फ भूरे के खिलाफ दर्ज मुकदमा संख्या 17/22 में पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट (gangster act) की धारा में कार्यवाही करने और उसकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए गए थे।
निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ गांव बरारिख पहुंचे। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने आरोपी अवधेश दुबे के घर के सामने खड़े दो ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया। इनमें एक फार्माट्रैक ट्रैक्टर और एक मेसी ट्रैक्टर शामिल है। जब्त किए गए दोनों वाहनों को मौके से उठाकर थाने लाया गया, जहां उन्हें सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी अवधेश दुबे पर गंभीर आरोप हैं और प्रशासन उसके खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है।