फर्रुखाबाद/कमालगंज: गंगा (Ganga) नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबकर दर्दनाक मौत (Teen dies after drowning) हो गई। घटना से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।मिली जानकारी के अनुसार, थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव आज़ाद नगर भटपुरा निवासी नसीम का 16 वर्षीय पुत्र वसीम शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों नदीम, चांद बाबू, तहसीन समेत 10 से 12 अन्य साथियों के साथ गंगा नदी नहाने गया था।
नहाने के दौरान वसीम अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।साथियों ने वसीम को डूबता देख तुरंत गांव में सूचना दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान अशफाक व स्वजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में किशोर की असामयिक मौत से शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।