फर्रुखाबाद। मुख्य मार्ग पर गड़े बिजली के खंभे किनारे किए जाने का काम चल रहा है अलग इलाको की बिजली सुबह से लेकर शाम तक के लिए काट दी जाती है बिजली न आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खासतौर से मिल्क डेरी फीडर पर काफी तेजी से काम चल रहा है संबंधित मार्गों पर बिजली के खंबे सड़क के किनारे किए जा रहे हैं जिससे दिन में भी बिजली नहीं आती और रातों को रास्ते में तार पड़े दिखाई पड़ जाते हैं। रास्ते में तार पड़े होने की स्थिति में लोग लोग भय की स्थिति से गुजर रहे हैं वहीं सुबह से ही काम शुरू हो जाने के चलते बिजली के ना आने से आम नागरिक भारी परेशानी में हैं
सर्दी के चलते देर में पानी त्याग भरने का काम घरों में होता है और बिजली न आने के कारण समर नहीं चल पाए तो लोगों को हाथ पर पंपों का सहारा लेना पड़ता है अथवा टंकी में भरा हुआ वासा पानी उपयोग में लाने की मजबूरी है इसके चलते जनमानस में परेशानी व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here