27.4 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे का अयोध्या दौरा, रामलला के किए दर्शन

Must read

अयोध्या: धार्मिक नगरी Ayodhya में शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे (Prime Minister Daso Tshering Tobgay) विशेष विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और आगंतुक प्रधानमंत्री का अभिनंदन रेड कार्पेट पर किया गया।

एयरपोर्ट से उनका काफिला प्रयागराज व लखनऊ हाईवे होते हुए राम मंदिर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। सिविल पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, खुफिया एजेंसियां और विशेष सुरक्षा बल लगातार अलर्ट मोड में रहे। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी पूरे दौरे पर सतत निगरानी रखी गई।

अयोध्या प्रवास के दौरान लगभग चार घंटे में शेरिंग टोबगे ने भगवान श्रीरामलला के मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी माथा टेका। रामनगरी की परंपरा के अनुरूप उन्हें विशेष अयोध्या शॉल और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।

उनके सम्मान में जिला प्रशासन की ओर से विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद व केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। अयोध्या के संत-महंतों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भूटान के प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article