लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य शासकीय अधिवक्ता रामानंद कटियार ने कंचनपुर मटियारी, लखनऊ में कंचनपुर से निशा पटेल के आवास तक बनने वाले सीसी मार्ग के निर्माण कार्य (CC Road Construction Work) का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में बेहतर सड़कों और विकास को बढ़ावा देना है।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
भूमि पूजन के इस अवसर पर शहीद भगत सिंह वार्ड नं. 1 के पार्षद अरविंद यादव, मा. उच्च न्यायालय के स्थायी अधिवक्ता धीरज ओझा, अनुभव कटियार (एडवोकेट), ठेकेदार आकाश, शहर के प्रमुख बिल्डर संजय सिंह, दीपक अवस्थी और पंकज कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अपर मुख्य शासकीय अधिवक्ता रामानंद कटियार ने कहा, “यह मार्ग न केवल क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाए।”शहीद भगत सिंह वार्ड के पार्षद अरविंद यादव ने इस परियोजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा।
क्षेत्रवासियों में उत्साह
इस परियोजना की शुरुआत से स्थानीय निवासियों में उत्साह है। उनका मानना है कि यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी और स्थानीय व्यापार व रहन-सहन की गुणवत्ता को भी बढ़ावा देगी।
यह परियोजना क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।