फर्रुखाबाद| एक ओर जिले की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है, वहीं दूसरी ओर भोलेपुर चौकी में तैनात कुछ पुलिसकर्मी उनके प्रयासों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।आरोप है कि भोलेपुर चौकी इंचार्ज बलबीर डांगी और उनके हमराही सिपाही विजेंद्र सिंह द्वारा खुलेआम रिश्वतखोरी की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं और आम नागरिकों का कहना है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों की वजह से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
जनता का आरोप है कि सिपाही विजेंद्र सिंह पहले जब रेलवे रोड पर तैनात था, तब भी इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त था। अब वह चौकी इंचार्ज के संरक्षण में और अधिक दबंगई के साथ अवैध वसूली कर रहा है। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि ये दोनों मिलकर क्षेत्र के ईमानदार नागरिकों को झूठे मामलों में फंसाकर बदनाम कर रहे हैं, जिसमें शानदार कल सिंह का नाम विशेष रूप से सामने आया है।
भोलेपुर और आसपास के इलाकों के लोगों में इस रवैये को लेकर गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में कानून का राज कायम रह सके और ईमानदार छवि वाले लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए।जनता अब देख रही है कि क्या पुलिस प्रशासन अपने ही विभाग के अंदर फैले इस भ्रष्टाचार पर लगाम कस पाएगा या नहीं।