भोजपुर विधायक के पुत्र की फॉर्च्यूनर कार पलटी, छह लोग घायल

0
36

फर्रुखाबादl इटावा-बरेली हाईवे, राजेपुर थाना क्षेत्र, उजरामऊ गांव भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर का परिवार बुधवार दोपहर एक भयावह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, विधायक का परिवार तीर्थ यात्रा के लिए कैंची धाम जा रहा था, तभी उनकी फॉर्च्यूनर कार उजरामऊ के निकट नयागांव मोड़ से गुजर रही थी। अचानक सामने से आ रही एक अन्य कार के चालक ने तेज गति में मोड़ लिया, जिससे दोनों वाहन आपस में भारी टक्कर खा गए।
भिड़ंत के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर गहरी खाई में पलट गए, और कार में सवार सभी लोग फंस गए। दुर्घटना की भयावहता देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। सौभाग्य रहा कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन हादसे के समय दहशत का आलम था।घायलों में विधायक के पुत्र अजय राठौर, पुत्रवधू दीक्षा राठौर, पौत्री शशि, पौत्र अयांक, कार चालक केपी नवादा, और विधायक के सरकारी गनर शामिल हैं। ग्रामीणों ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारों को हाईवे पर सीधा करवाया और घायलों को सुरक्षित वाहन से उनके घर भेज दिया। अजय राठौर ने बताया कि जैसे तैसे शीशा तोड़कर वह बाहर निकले और परिवार को निकाला है , वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here