बीसीपीएम प्रदीप कुमार ने फतनपुर व बलीपुर में किया निरीक्षण
नवाबगंजl ब्लॉक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) प्रदीप कुमार ने शनिवार को फतनपुर और बलीपुर गांवों में आयोजित दो बीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) सत्रों का सहयोगात्मक भ्रमण एवं निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान बीसीपीएम ने सत्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
सभी विभागीय कर्मी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय दोनों सत्रों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। सत्र स्थल पर ड्यू लिस्ट (लाभार्थियों की सूची) भी उपलब्ध पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लाभार्थियों की पहचान और सेवाओं का वितरण व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है।
दवाएं व लॉजिस्टिक्स मिले पर्याप्त
भ्रमण के दौरान यह भी परखा गया कि सत्र स्थलों पर आवश्यक दवाएं, टीकाकरण सामग्री और अन्य जरूरी लॉजिस्टिक्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बीसीपीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिला पोषाहार
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सत्रों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण भी किया गया। साथ ही महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण और शिशु देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर
बीसीपीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि बीएचएनडी सत्रों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना और पोषण स्तर में सुधार लाना है। इसके लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय बेहद आवश्यक है।
इस निरीक्षण से यह संदेश गया कि नवाबगंज ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर सेवाओं को मजबूत करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है, जिससे ग्रामीण लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here