राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा
“स्कूल बंद, ठेके खोल रही सरकार” कहकर फूटा आक्रोश
फीस नियंत्रण, शराबबंदी और समान शिक्षा की उठी मांग
फतेहपुर, बाराबंकी: तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को भीम आर्मी (Bhim Army) एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (protest) किया। जिला संयोजक सुभाष चंद्र रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन नायब तहसीलदार अंकित पांडेय को सौंपा।
संगठन ने प्राथमिक विद्यालय बंद करने का आदेश वापस लेने, निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण, सभी स्कूलों का राष्ट्रीयकरण, बेरोजगारों की भर्ती और पूरे देश में शराबबंदी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि “सरकार एक तरफ दलित और पिछड़े वर्गों के क्षेत्रों में स्कूल बंद कर रही है, दूसरी तरफ शराब के ठेके खोल रही है।” प्रदर्शन में हरिनंदन सिंह, शिव बरन सिंह, राकेश कुमार, राज राममिलन रावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।