मोहम्मदाबाद| मोहम्मदाबाद के संकिसा रोड स्थित चौहान किराना स्टोर में बीती रात भीषण आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में दुकान का लगभग 50 लाख रुपये का सामान और एक स्पेंडर बाइक जलकर राख हो गई। हालांकि, दुकान के ऊपर बने आवास में रह रहा परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया।
यह घटना रात करीब 10:30 बजे हुई। दुकान मालिक देव सिंह चौहान के पुत्र बबलू चौहान ने बताया कि उन्हें जलने की गंध महसूस हुई, जिसके बाद आग लगने का पता चला।
परिवार दुकान के ऊपर बने आवास में ही रहता था। आग की भयावहता को देखते हुए, परिवार के सदस्यों ने ऊपर के मकान की खिड़की से सीढ़ी लगाकर पड़ोसी राज कौशल की छत पर उतरकर अपनी जान बचाई।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने में मदद करने लगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
पड़ोसियों के समर पंप और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग को नियंत्रित किया गया। उन्होंने पुष्टि की कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।





