भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, ताऊ-भतीजे की दर्दनाक मौत; चार लोग गंभीर घायल

0
25

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के भांवा बाजार के पास शनिवार सुबह लगभग छह बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें बधाव देकर लौट रहे एक परिवार का ट्रैक्टर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की जोरदार टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर दूर तक घिसटता हुआ पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में मटिहानी गांव निवासी शंकर और उनके छोटे भाई के 15 वर्षीय बेटे संदीप की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

परिवार शुक्रवार की रात सोनभद्र जिले के घोरावल कस्बे के धनवाल गांव में स्थित बेटी के घर बधाव (नवजात पुत्र के जन्म पर दी जाने वाली पारंपरिक भेंट) देने गया था। शनिवार सुबह सभी लोग ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन भांवा बाजार के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क पर कई फीट तक फिसलता हुआ एक किनारे जाकर पलट गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला, जिन्होंने पुलिस से आरोपी ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मड़िहान पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और ट्रक की पहचान कर चालक को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा लापरवाही एवं तेज रफ्तार का परिणाम है, जिसे रोकने के लिए क्षेत्र में ट्रैफिक निगरानी बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here