नई दिल्ली/लखनऊ: भारतीय रेलवे ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए पहली बार ड्रोन-चालित सफाई प्रणाली की शुरुआत का प्रदर्शन किया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से अब रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो और ट्रैकों की निगरानी एवं सफाई और अधिक प्रभावी तरीके से की जा सकेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन तकनीक से ऊँचाई पर स्थित कठिन स्थानों, छतों, और पुलों की सफाई अब मिनटों में संभव हो जाएगी। साथ ही, इससे मानवीय श्रम पर निर्भरता घटेगी और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
रेल मंत्री ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप बताया और कहा कि यह कदम रेलवे को “ग्रीन और क्लीन” दिशा में एक नई पहचान देगा। शुरुआती चरण में यह परियोजना दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और चेन्नई मंडलों में शुरू की गई है।