फर्रुखाबाद। भारतीय मतदाता संगठन के तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य गुरु वंदन समारोह का आयोजन किया गया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल के संयोजन में जनपद के उत्कृष्ठ शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।जिसमें डिग्री कॉलेज,माध्यमिक,बेसिक शिक्षा विभाग एवं कुछ अन्य निजी संस्थानों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक महेश पाल सिंह उपकारी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से पधारे शिक्षाविद,समाजसेवी राहुल राज कुलश्रेष्ठ जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलम शर्मा एवं के के सिंह उपस्थित रहे
कार्यक्रम अध्यक्ष,मुख्य अतिथि एवं संयोजक ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शिक्षक नीरज शुक्ला ने वाणी वंदना की एवं संचालन बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक,युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी ‘सुभग’ द्वारा किया गया।
संयोजक अनुराग अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया एवं यह बताया कि उनका संगठन सदैव गुरुजनों के सम्मान में अग्रणी रहा।गुरु समाज का दर्पण है और उनका सम्मान करना हम सबका पहला कर्तव्य है।
आगरा से पधारे शिक्षाविद मुख्य अतिथि राहुल राज कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज समाज को संस्कारित शिक्षकों की आवश्यकता है।समाज की बदलती स्थिति को तभी नियंत्रण में किया जा सकता है जब शिक्षक स्वयं में नियंत्रित रहे।उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद से उनका बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है।आज इस शुभ अवसर पर मुझे यहां आने का मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने कार्यक्रम आयोजक अनुराग अग्रवाल को सफलतम आयोजन की बधाई दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष महेश पाल सिंह उपकारी ने शिक्षकों के कर्तव्यों की ओर निर्देशित करते हुए बताया कि शिक्षा संस्कारों की जननी है ।संस्कार व्यक्ति में तभी आते है जब उनका मार्गदर्शन कुशल हो।आप बड़े सौभाग्यशाली है जो आप सबको एक गुरु का दायित्व मिला है।
कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ने सभी गुरुजनों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आप सब हमारे मार्गदर्शक हैं।युवा शिक्षकों से बस यही आग्रह है कि आप अपना काम बिना नाम के करते चले इस दिन आपको जरूर आपको अपने काम के अनुरूप सम्मान मिलेगा।
इस अवसर पर सुमन त्रिपाठी, अनिल गहरवार,संदीप राठौर,विभोर सोमवंशी, कमल किशोर मिश्रा,अजय कुमार शुक्ला,अबनीश सिंह,दुष्यंत पाल शरद सिंह, शिवम प्रताप,इंदु मिश्रा ऋतम्भरा मिश्रा,दीपक मिश्रा,अंशुल प्लोमर,अनुभव मिश्रा, लकी चावला,सुनीता चौहान,ऋतु दुबेआदि लगभग 80 शिक्षकों का अभिनंदन हुआ