34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

जनहित में भारती कृषक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, किसानों और आम जनता की समस्याओं के समाधान की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: भारती कृषक एसोसिएशन (Bharti Krishak Association) ने जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी (District Magistrate) Farrukhabad को संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों, उपभोक्ताओं और आम नागरिकों से संबंधित गंभीर मुद्दों को उठाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

संगठन ने कहा कि कस्बा कायमगंज में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जब से अवर अभियंता (जेई) जावेद अहमद खान की नियुक्ति हुई है, बिजली हर 10 मिनट में कट रही है। साथ ही, लाइनमैन नावेद पर आरोप लगाया गया कि वह बिजली सुधारने के लिए ₹200 की वसूली करता है और मनमाने ढंग से शटडाउन लेकर बिजली बंद कर देता है।

एसोसिएशन ने दोनों को कायमगंज से हटाने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कस्बा कायमगंज के आगरा बाजार क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर संचालक नकली अंग्रेजी दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं, जो आगरा से मंगाई जाती हैं। संगठन ने मांग की कि सरकारी अस्पताल के पास स्थित मेडिकल स्टोरों की जांच कराई जाए और दोषी संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नकली दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, फर्रुखाबाद जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में दवाओं की सप्लाई रोक रहे हैं, जिससे मरीजों को उपचार में कठिनाई हो रही है। एसोसिएशन ने दवाओं की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारी को हटाने की मांग की। गंगा नदी किनारे के गांवों में बाढ़ से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं।

संगठन ने प्रभावित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कहा गया कि बाढ़ के कारण तराई क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, इसलिए प्रशासन को मच्छररोधी दवा का छिड़काव तत्काल कराना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि ढाई घाट गंगा नदी पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला, जो वर्षों से फर्रुखाबाद प्रशासन के नियंत्रण में आयोजित होता था, अब शाहजहांपुर प्रशासन के अधीन चला गया है।

संगठन ने मांग की कि इस मेले की व्यवस्था पुनः जनपद फर्रुखाबाद को सौंपी जाए ताकि पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखा जा सके। एसोसिएशन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलियों की ऊँचाई कम होने के कारण हर वर्ष जलभराव की स्थिति बनती है। इसलिए पुलियों को ऊँचा कर पुनर्निर्मित किया जाए, जिससे किसानों की आवाजाही सुगम हो सके।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बाढ़ के दौरान गंगा में डूबकर जिन किसानों की मृत्यु हुई, उनके परिवारों को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा और सहायता राशि प्रदान की जाए। एसोसिएशन ने कोतवाली कायमगंज के थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। ज्ञापन के अनुसार, थाना प्रभारी किसानों और यूनियन कार्यकर्ताओं पर धारा 126, 135, 170 बीएनएस के तहत झूठे मुकदमे दर्ज कर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज रहे हैं। इसके साथ ही कस्बा इंचार्ज और मंडी चौकी इंचार्ज को भी तत्काल हटाने की मांग की गई।

संगठन ने कहा कि इनके रहते कायमगंज में अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है और आम जनता भयभीत है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि प्रशासन ने उपरोक्त जनहित मुद्दों का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो संगठन व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस अवसर पर

राष्ट्रीय अध्यक्ष – सुनील कुमार दुबे,
राष्ट्रीय महासचिव – रामवीर जाटव,
प्रदेश मीडिया प्रभारी – रामवीर पाल,
राष्ट्रीय प्रवक्ता – मुन्नालाल सक्सेना,

साथ ही निशांत त्रिवेदी, शीलचंद, रामनारायण, किशन अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

“किसानों और जनता की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता होना चाहिए। जनता की आवाज को अनसुना करना लोकतंत्र की भावना के विपरीत है।”

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article