फर्रुखाबाद: युवा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (Bharatiya Yuva Vyapar Mandal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्मदिन के उपलक्ष में लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में करीब ढाई सैकड़ा मरीजों को फल वितरण किया। युवा जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने लिया अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फलों का वितरण करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया युवा जिलाध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों ने मोदी जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की ।
मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जगमोहन शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ पूरी तरीके के सहयोग करके फलों का वितरण कराया ,250 मरीजों को फलों का वितरण किया गया संदेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्याओं को तो उठाता ही है साथ में समाज सेवा के कार्यों में भी आगे रहता है ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री,युवा जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल,युवा जिला महामंत्री प्रबल माहेश्वरी,युवा चेयरमैन ऋषि बंसल,युवा संयुक्त महामंत्री अर्पण अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी मोहित यादव, फतेहगढ़ अध्यक्ष संदीप सक्सेना, यकूतगंज अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ,नितिन गुप्ता,यशभान सिंह ,राहुल श्रीवास्तव,विशाल सिंह,देवेश कुमार शिबू सक्सेना , रजत यादव, ब्रजनारायण सोमवंशी,राहुल पाल मौजूद रहे।


