ऑल सेंट पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा, गुरुजनों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) महीयसी महादेवी शाखा के तत्वावधान में शहर के ऑल सेंट पब्लिक स्कूल, बजरिया रोड में गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम (Guruvandan-Student Felicitation Program) का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापक कर्णधार श्रीमती वीना दुबे, प्रबंधक श्री पीयूष दुबे, प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना दुबे, परिषद के प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा, संजय गुप्ता एवं राजवेंद्र सक्सेना ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का सामूहिक गायन किया।
इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। बच्चों ने समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत कर निर्णायकों को चयन में कठिनाई में डाल दिया। निर्णायक मंडल के मूल्यांकन में प्रथम स्थान पर अनन्या शाक्य, द्वितीय पर भव्या लौंगवानी तथा तृतीय स्थान पर समान अंक पाकर काव्या गुप्ता एवं तेजस तिवारी चयनित हुए। विजेताओं को परिषद के दायित्वधारियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में विद्यालय की संस्थापक श्रीमती वीना दुबे, प्रबंधक श्री पीयूष दुबे और प्रधानाचार्या श्रीमती तमन्ना दुबे को उत्तरी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा ने बच्चों की सराहना करते हुए गुरुजनों को समर्पित कबीर दास की पंक्तियां उद्धृत कीं— “सब धरती कागज करूं, लेखनी सब वनराज। सात समुद्र की मसी करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।।”
विद्यालय संस्थापक वीना दुबे ने परिषद के संस्कारपरक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज बच्चों में संस्कारों की कमी को दूर करने में भारत विकास परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बच्चों से जीवनभर माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव पंकज वर्मा ने आकर्षक ढंग से किया। अंत में विद्यालय प्रबंधक ने आभार व्यक्त करते हुए परिषद दायित्वधारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में आदर्श मिश्र, सौरभ गुप्ता, रोहित शर्मा, संजय गुप्ता, अनुराग अरोड़ा, ज्योति शर्मा, भारती सक्सेना, अंजना सक्सेना, पंकज सक्सेना, राजवेंद्र सक्सेना, नरेश😀 गुप्ता आदि मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।