31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

बिजली संकट को लेकर भाकियू (स्वराज) ने सौंपा ज्ञापन, फसल सूखने की चेतावनी

Must read

– समाधान न होने पर तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा

फर्रुखाबाद, कायमगंज: बिजली संकट, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) (Swaraj) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कायमगंज तहसील में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन में कहा गया कि गिलोंदा कुरार, गनेशपुर पिपराभोज, मगार नगला, महमूदपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कोई निश्चित व्यवस्था नहीं है। किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। आरोप लगाया गया कि इन गांवों को बिजली साहबगंज फीडर से मिलती है, लेकिन वहां का लाइनमैन शराब के नशे में रहता है और जब तक उसे बोतल नहीं दी जाती, फीडर चालू नहीं करते।

कस्बे में हर 10 मिनट में बिजली कट जाती है। जेई जावेद और लाइनमैन नावेद पर बिजली आपूर्ति में मनमानी करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यूनियन ने इन अधिकारियों को हटाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) ने चेताया कि यदि समस्याएं जल्द नहीं सुलझाई गईं, तो संगठन तहसील परिसर में धरने पर बैठेगा और इसमें महिलाएं-बच्चे तक शामिल होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों मे मुन्नालाल सक्सेना – प्रदेश सचिव, मंजेश यादव – जिला महामंत्री, विनीत कुमार सक्सेना – जिला मीडिया प्रभारी, अजीत सिंह – ब्लॉक अध्यक्ष संजू – ब्लॉक महामंत्री, अनुज सक्सेना – मीडिया प्रभारी, विकास, अरिजीत सिंह, रामप्रकाश, विमल, संजीव, रामनरेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यूनियन की मांग है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए ताकि किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article