क्रॉसर: किसानों से बिना संवाद किए भेजी गई टीम, जिला मुख्यालय पर भड़का आक्रोश
फर्रुखाबाद: बराकेशव और पृथ्वी सिनौडा में तीन वर्षों से लंबित चकबंदी (consolidation) कार्य को लेकर किसानों में आक्रोश फूट पड़ा है। बिना पूर्व सूचना और संवाद के प्रशासन द्वारा चकबंदी टीम भेजे जाने पर भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) (टिकैत गुट) ने विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय (District Headquarters) पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
जिला अध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में किसानों ने धरना दिया और प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। यूनियन का कहना है कि पूर्व में एडीएम न्यायिक द्वारा बिना वार्ता के चकबंदी टीम भेज दी गई थी, जिसके बाद किसानों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर वार्ता के बाद टीम भेजने का आश्वासन प्राप्त किया था। लेकिन प्रशासन ने एक बार फिर बिना किसी पूर्व सूचना के टीम भेज दी, जिससे किसान संगठनों का विश्वास टूटा।
धरने में बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए। यूनियन ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों से औपचारिक वार्ता नहीं की जाती और उनकी सहमति नहीं ली जाती, तब तक धरना जारी रहेगा।


