फर्रुखाबाद: लिंक एक्सप्रेसवे के विरोध में और 26 सितंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा हथियापुर में किसान महापंचायत में शामिल होने के आव्हान के साथ ब्लॉक भाकियू (Bhakiyu) टिकैत की बैठक (meetings) मोहम्मदाबाद ग्राम पंचायत निबकरोरी के नगला दरियाब में और कुबेरपुर जुन्नादार के नगला मालू में हुई।
बैठक में किसानों को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए कहा गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय कटियार प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य,जिला महासचिव अभय यादव, अरविंद गंगवार,गुड्डू यादव,दिनेश सिंह,बिजनेश यादव,संजीव यादव,बड़े यादव अरविंद राजपूत रजत गंगवार अजीत सोमवंशी आदि किसानों के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |