शमशाबाद/फर्रुखाबाद: चारा लेने गए भाकियू नेता (Bhakiyu leader) का पुत्र अचानक हुआ गुम (missing) पता नहीं चलने पर पुलिस को दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ निवासी ज्ञानेंद्र राजपूत जो भाकियू यूबा जिलाध्यक्ष का पुत्र शनि उम्र 12 वर्ष खेत से चरा ले लेने गया था वापस नहीं लौटने पर खोज बीन की गई पता नहीं चलने पर सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।


