शमशाबाद (फर्रुखाबाद): भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu) (अराजनैतिक) की शमशाबाद इकाई में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से राम मोहन दीक्षित को नया जिलाध्यक्ष (district president) नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव संजय गंगवार ने की।
पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर राजपूत ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था, जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम मोहन दीक्षित ने संगठन को और मजबूत बनाने, किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
प्रमुख उपस्थितजन: बैठक में संजय गंगवार, उरूज खां, सलमान अहमद, नन्हेंलाल, शारदा देवी, मीरा देवी, रामबरन, रोशन लाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।