29 C
Lucknow
Friday, February 21, 2025

पुजारी को मिलेंगे ₹7500… भजनलाल सरकार ने पेश किया बजट

Must read

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट (Budget) पेश किया। बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। जिसके तहत मंदिरों के उन्नयन के लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही राज्य के बाहर देवस्थान के अधीन मंदिरों के लिए 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, मंदिर में भोग की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह और पुजारियों का मानदेय 7500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

राजस्थान सरकार ने गौशाला व नंदीशाला में गौशाला पर खर्च 15% बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इस राशि का प्रयोग गौशालाओं के विकास के लिए किया जाएगा। बजट में गेहूं की एमएसपी पर बोनस 150 रुपए की दर से बढ़ाया गया है। जबकि राजस्थान कृषि विकास योजना में 1350 करोड़ के कार्य किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान

बजट में कृषि की नई तकनीकों पर कार्य किए जाने का ऐलान किया गया है। जिसके तहत कृषि आदान और जैविक खेती आदि से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

फसलों की सुरक्षा के लिए 75 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। जबकि 30 हजार किमी लम्बाई में तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा। साथ ही बजट में ग्रीन हाउस-पली हाउस, मल्चिंग के लिए 225 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मिड डे मील में श्री अन्न आधारित उत्पाद दिए जाएंगे

मिड डे मील में श्री अन्न आधारित उत्पाद दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे। ड्रोन्स के माध्यम से 1 लाख हेक्टेयर में नैनो फर्टिलाइजर से छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए 2500 रुपए प्रति हैक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा 1 लाख भूमिहीन कृषकों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। FPO के 100 सदस्यों को इजराइल टूर पर भेजा जाएगा। ठीक इसी तरह 5 हजार कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजा जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article