फर्रुखाबाद। भाई दूज के शुभ अवसर पर जहां बहनें अपने भाइयों के तिलक के लिए घर लौट रही थीं, वहीं एक महिला के लिए यह दिन भय और अफसोस लेकर आया। जनपद हरदोई से फर्रुखाबाद बस स्टैंड पर पहुंची महिला के गले से उचक्कों ने सोने की चेन तोड़ ली। घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार यह घटना बस स्टैंड परिसर में स्थित रोडवेज चौकी के बिल्कुल समीप घटी, लेकिन मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। महिला ने तत्काल शोर मचाया, परंतु तब तक उचक्के भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने महिला को समझाया और थाना कादरी गेट जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। बताया जाता है कि त्योहार के कारण बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर उचक्कों ने वारदात को अंजाम दिया।
जब इस मामले में थाना प्रभारी कादरी गेट राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया,
> “थाने पर इस प्रकार की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई महिला शिकायत लेकर आती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना से यात्रियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि त्योहारों पर जब यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, तब रोडवेज परिसर में पुलिस की गश्त और चौकी पर सख्त निगरानी होनी चाहिए।
यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि रोडवेज परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए और पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।



