नगर निगम ने बिना सूचना बंद की भाजपा दफ्तर जाने वाली रोड, अधिकारियों की चुप्पी से भड़के स्थानीय लोग

0
9

मुरादाबाद। नगर निगम की कार्यदायी संस्था ने बिना पूर्व सूचना दिए दिल्ली रोड से भाजपा कार्यालय जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया, जिससे आमजन को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। निगम इस मार्ग पर शहीद गेट का निर्माण करा रहा है, लेकिन रास्ता बंद करने की जानकारी पहले से न देने पर लोगों में नाराजगी देखी गई।

जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के लिए लगाई गई संस्था ने सर्किट हाउस के पास दो जेसीबी मशीनें लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया। इससे दिल्ली रोड से भाजपा कार्यालय और अन्य गंतव्यों की ओर जाने वाले लोगों को बुद्धि विहार मार्ग से लंबा चक्कर काटना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने न तो रास्ता बंद करने की कोई सूचना दी और न ही वैकल्पिक मार्ग का संकेतक लगाया।

इस पूरे प्रकरण पर नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। मार्ग कब तक खोला जाएगा, इस बारे में मुख्य अभियंता ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया है।

इसी दौरान नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सोमवार की सुबह बुधबाजार में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज और नारी शक्ति केंद्र के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को शीघ्रता से काम पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निगम अभियंताओं को चेतावनी दी कि सभी निर्माण कार्य स्वीकृत ड्राइंग और मानकों के अनुरूप ही पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जोनवार पर्यवेक्षक अधिकारी घर-घर कचरा संग्रहण और सफाई व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें।

इधर, शहर में विकास की एक और नई पहल के तहत गोविंदपुरम योजना को रेरा की मंजूरी के लिए भेजा गया है। एमडीए के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि योजना के तहत साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क भी बनाया जाएगा। लगभग 47 हेक्टेयर भूमि पर तैयार की जा रही इस योजना में 600 आवासीय भूखंड, 20 से अधिक व्यावसायिक भूखंड, एक इंटर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल और दो नर्सरी स्कूल शामिल होंगे।

अधिकारियों के अनुसार, आवासीय भूखंड 40 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक भूखंड 81 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से उपलब्ध होंगे। योजना के मध्य में प्रस्तावित साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क मुरादाबाद को तकनीकी विकास की दिशा में एक नई पहचान देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here