बच्चों से पूछे गणित के सवाल, मिड-डे मील का लिया जायजा
शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
रामसनेहीघाट, बाराबंकी: खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय ने रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों (primary schools) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और शिक्षकों को सख्त हिदायत दी कि वे घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल लाने के लिए अभियान चलाएं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों से गणित के सवाल पूछकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही मिड-डे मील की व्यवस्था देखी और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। बीईओ ने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।