28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

ममता बनर्जी को बंगाल के राज्यपाल ने भेजा 11 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Must read

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), कुणाल घोष समेत तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है। बोस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में सभी नेताओं से कहा गया है कि आपने राज्यपाल का मानहानि किया है। इस संबंध में तुरंत माफी मांगे नहीं, तो 11-11 करोड़ रुपए का मानहानि ठोका जाएगा।

यह नोटिस तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायक सयंतिका बनर्जी और रैयत हुसैन सरकार को भेजा गया है। पहली बार देश के इतिहास में किसी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है।

नोटिस का पूरा मामला क्या है?

मई 2024 में बंगाल के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बारानगर सीट से सयंतिका बनर्जी और भगवान गोला सीट से रैयत सरकार ने जीत हासिल की। दोनों विधायकों के शपथ को लेकर पेच फंस गया। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को शपथ का अधिकार नहीं दिया। राज्यपाल का कहना था कि डिप्टी स्पीकर दोनों को शपथ दिलाएं।

वहीं दोनों विधायकों ने राजभवन जाकर भी शपथ लेने से इनकार कर दिया। इन विधायकों का कहना था कि राजभवन सुरक्षित नहीं है। जब पूरा घटनाक्रम चल रहा था, तब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी। ममता का कहना था कि राजभवन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

हालांकि, कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता से राजभवन को लेकर इस तरह की टिप्पणी नहीं करने के लिए कहा था। कहा जा रहा है कि इस घटना के दौरान ही दोनों विधायकों ने राज्यपाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए, जिसका कानूनी नोटिस अब भेजा गया है।

11-11 करोड़ का नोटिस पर सवाल

राज्यपाल सीवी बोस ने जो मानहानि का नोटिस भेजा गया है, उसमें 11-11 करोड़ का जिक्र है। दिलचस्प बात है कि सयंतिका बनर्जी की कुल संपत्ति 45 लाख और रैयत हुसैन सरकार की कुल संपत्ति 3 करोड़ है। सयंतिका बांग्ला फिल्म अभिनेत्री हैं तो सरकार ने तृणमूल कांग्रेस से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

वहीं ममता बनर्जी की कुल संपत्ति 16 लाख रुपए है। ममता ने हाल ही में इसका खुलासा किया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article