स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा ड्राइवर, पुलिस के हवाले किया
लखनऊ। राजधानी में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। PGI थाना क्षेत्र के तेलीबाग इलाके में तेज रफ्तार और बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे चल रहे 10 लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कॉर्पियो चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर घेराबंदी की। बाद में भीड़ ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल गंभीर हालत में PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो चालक से पूछताछ की जा रही है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।