27.3 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

बेहटा गांव विस्फोट: पुलिस को बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी 4 आरोपी गिरफ्तार* 

Must read

लखनऊ| राजधानी के बेहटा गांव विस्फोट कांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुडंबा पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

गुडंबा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मौर्या भट्टा इलाके से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि विस्फोट में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री की सप्लाई चेन और पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

याद दिला दें कि 31 अगस्त की रात बेहटा गांव में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया था। इस हादसे में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और मलबे में दबकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने घर के भीतर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी थी, जिसका प्रयोग पटाखे और अवैध विस्फोटक तैयार करने के लिए किया जाता था। लापरवाही और गलत तरीके से विस्फोटक रखने के चलते यह हादसा हुआ।

लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि –

“बेहटा गांव विस्फोट कांड के फरार वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

इस दर्दनाक हादसे के लगभग 10 दिन बाद भी गांव के लोग डरे हुए हैं। कई मकान अब भी रहने लायक नहीं बचे हैं और पीड़ित परिवार मुआवजे और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article