अमृतपुर/फर्रुखाबाद: सरकारी विभाग (government department) के कर्मचारी जब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं तो उनके साथ घटनाएं भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना बिजली विभाग (electricity department) के कर्मचारियों के साथ भी घटित हुई। अमृतपुर (Amritpur) उपकेंद्र 33 / 11 केवी के अवर अभियंता शिवम तिवारी ने अमृतपुर थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि बीते दिवस नगला हूसा में बिजली विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर कैंप का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में बिजली विभाग द्वारा बकाये दारो से धन वसूली की जा रही थी। बकाया राशि ना देने वालों के कनेक्शन भी काटे जा रहे थे। जिसके चलते वही के रहने वाले विनय कुमार पुत्र प्रमोद सिंह अनुराग सिंह पुत्र पुत्तू सिंह ने विद्युत विभाग के कर्मचारी कुलदीप कुमार धर्मवीर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।
मौके पर मौजूद गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से इन कर्मचारियों को बचाया। इन आरोपियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर दोबारा गांव में आए तो तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भारतीय संविधान की धारा 115 ( 2 ) एवं 351 ( 2 ) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अमृतपुर चौकी इंचार्ज विमल कुमार को जांच सौंप दी।