शमसाबाद: कायमगंज से खरीदारी (market) कर लौट रहे बाइक चालक के साथ मारपीट (Beating) का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि टेंपो सवार युवकों ने गाली-गलौज कर पहले विवाद किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर सरेराह हमला कर दिया। घायल युवक ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना ग्राम रजला मई निवासी अवनीश कुमार के साथ हुई, जिन्होंने फैजाबाग़ चौकी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे बाइक से कायमगंज से बाजार कर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में टेंपो सवार दो युवकों ने उनसे बिना कारण गाली गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दमागमा चौराहे पर टेंपो सवार युवकों ने अपने गांव अरियारा के चार-पांच अन्य साथियों को बुला लिया और मिलकर उन्हें मुख्य मार्ग पर पीट दिया।
हमले में अवनीश घायल हो गए।इस संबंध में फैजाबाग़ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर प्राप्त हुई है। घायल द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस कार्रवाई की संभावना है।