31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

पत्नी से बरते सावधानी नहीं तो बनेगी मौत की कहानी! देवर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका (Dwarka) के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के ओम विहार फेस-1 में पत्नी सुष्मिता देव ने प्रेमी देवर राहुल देव के साथ मिलकर पति (husband) करण देव (35) की हत्या कर दी और किसी को शक ना हो उसके लिए परिवार को बताया कि करंट से उसकी मौत हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की शक के आधार पर प्रेमी देवर के मोबाइल से खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के उत्तम नगर में जो मामला पहले एक अप्राकृतिक मौत का लग रहा था, वह बाद में एक निर्मम हत्या का मामला बन गया। परिवार के मुताबिक करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था, बीते रविवार सुबह सुष्मिता ने करण के माता-पिता को सूचना दी कि करण को करंट लग गया है।

मृतक कारण की माँ ने मीडिया को बताया, सुष्मिता ने अपने प्रेमी देवर राहुल को बताया कि उसने करण को नशीला पदार्थ मिलाकर खाने में दिया था, लेकिन वह मर नहीं रहा था। वह राहुल को लगातार अपडेट करती रही और बिजली के झटके देने की बात भी कही। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बीते रविवार 13 जुलाई को एक अस्पताल ने सूचना दी कि करण नाम के एक व्यक्ति की अप्राकृतिक मौत यानी करंट लगने से हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और करण के परिवार के शुरुआती विरोध के बावजूद, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।

इसी दौरान कुनाल ने मोबाइल में सुष्मिता और राहुल के चैट को पढ़ा और पूरा मामला सामने आ गया। चैट में उस रात की घटना और हत्या की साजिश के पूरे सबूत मिले और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सुष्मिता व राहुल को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के मुताबिक सुष्मिता और राहुल का दो साल से अफेयर चल रहा था। फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने बताया कि करण हत्या मामले में उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है। कुछ चैट के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है, क्योंकि चैट में इलेक्ट्रिक शॉक से मारने आदि की चर्चा हुई है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article