बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल अगले महीने 19 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके बाद अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार, राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे, वर्तमान समय में वह बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।
दरअसल, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता रोजर बिन्नी ने 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। उन्होंने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया था। अब बिन्नी को उम्र से संबंधित बीसीसीआई के नियम के तहत अपने पद से हटना होगा। नियम के अनुसार, बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों को 70 साल की उम्र के बाद अपने पद छोड़ने होते हैं। वहीं, वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष बिन्नी 19 जुलाई को 70 साल के हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूदा रोजर बिन्नी को रिप्लेस कर सकते हैं। जुलाई में ही यह पद संभाल सकते हैं। शुक्ला लंबे समय से भारतीय क्रिकेट प्रशासन से जुड़े रहे हैं। वह पहले आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने बीसीसीआई में कई अहम भूमिकाएं निभायी है।