बाजारों में सजी गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं, लखनऊ के आइटमों का बोलबाला

0
52

फर्रुखाबाद। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमाओं से दुकानें सज चुकी हैं। नेहरू रोड, स्टेट बैंक चौराहा, पल्ला बाजार सहित शहर के गली-मोहल्लों में रंग-बिरंगी मूर्तियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। महिलाएं भी दीपोत्सव की तैयारियों में बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रही हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मूर्तियों के दाम कुछ अधिक हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। लोग उत्साहपूर्वक पूजन के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और तस्वीरें खरीद रहे हैं। बाजार में लखनऊ, कानपुर, आगरा और बरेली से आई मूर्तियों की खास मांग बनी हुई है। लखनऊ की कलात्मक मूर्तियां इस बार भी लोगों की पहली पसंद बनी हैं।
स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई मिट्टी की प्रतिमाएं भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। पल्ला मटिया बाजार में तो दीपावली की खरीदारी को लेकर जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। शुक्रवार की सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा लीं, शाम तक पूरा बाजार दीपोत्सव की रोशनी से जगमगा उठा।
बाजारों में विभिन्न आकार, डिज़ाइन और रंगों में उपलब्ध गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की वैरायटी लोगों को खूब पसंद आ रही है। बाहर से आई मूर्तियां और स्थानीय कलाकारों की रचनाएं — दोनों की अपनी अलग चमक है। दीप पर्व को लेकर हर दुकान पर खुशियों की झिलमिलाहट नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here