लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज बाजार में देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर सेंटर में भीषण आग लग गई।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।
आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकान मालिक का कहना है कि अंदर टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे हुए थे, जिससे लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।