गोंडा: शुक्रवार को प्रदेश स्तर से हुए एक साथ कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों (Basic Education Officer) के क्रम में विभाग में तैनात एक लिपिक, व तरबगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में शिक्षक नियुक्ति मामले में सुर्खियों में आए बेसिक शिक्षा अधिकारी Gonda अतुल तिवारी का भी शासन स्तर से ट्रांसफर हुआ है। शासन स्तर द्वारा जारी की गई लिस्ट में अतुल तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा से हटाते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
तथा नवीन कुमार पाठक को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी से जनपद गोंडा का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। बताते चलें कि विगत महीनों से गोंडा का बेसिक शिक्षा विभाग सुर्खियों में चल रहा है। चाहे अनामिका शुक्ला प्रकरण हो या तरबगंज तहसील अंतर्गत रामपुर टेंगरहा के एक निजी विद्यालय में हुई नियुक्ति का मामला।
या फिर विभाग में काफी दिनों से एक बहु चर्चित लिपिक मामला हर तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग सुर्खियों में चल रहा था।और मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा समेत कई लोगों के विरुद्ध थाने में एफ आई आर भी पंजीकृत हुई थी।