स्कूल चलो अभियान में अब तक 25,846 नामांकन
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की मासिक समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित की गई। बैठक में बीएसए ने अवगत कराया कि स्कूल चलो अभियान 2025-26 में अब तक 25,846 बच्चों का नामांकन हो चुका है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 200 के सापेक्ष 70 सोलर सिस्टम विद्यालयों में स्थापित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय दुर्गुपुर की डीपीआर तैयार होकर कार्यदायी संस्था को बजट हस्तांतरित कर दिया गया है।
वहीं सिवारा खास में भूमि चिन्हित कर दी गई है और मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट भी प्रेषित की जा रही है और सभी पाठ्य पुस्तकों का वितरण पूरा कर लिया गया है।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में बाउंड्रीवाल और किचन शेड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंपोजिट ग्रांट के प्रभावी उपयोग हेतु कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
आधार कार्ड के संबंध में बताया गया कि 1,46,400 बच्चों के सापेक्ष 1,34,300 बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं। जिले के 219 जर्जर भवनों में से 194 भवनों की मूल्यांकन आख्या प्राप्त हो गई है, जिनकी नीलामी जल्द से जल्द कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए।बैठक में पीडी डीआरडीए, बीएसए, डीआईओएस, डिप्टी सीएमओ, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।