25.4 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

बरसात: रोज ही गलियों में बहती है कथित विकास की धारा, खुलती पालिका की पोल

Must read

फर्रुखाबाद: इन दिनों लगभग रोज हो ही हो रही बारिश के चलते नगर की स्थिति बदतर दिखाई दे रही है। जरा बरसात (Barsaat) के छींटे पड़ते ही नालियां उठाकर चलने लगती हैं। ऐसे में होने वाले जल भराव रूबरू हो रहे नागरिकों को गन्दे पानी से गुजरना पड़ता है। शनिवार को हुई बारिश से नगर एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया।

बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहि है। नगर के लालगेट स्थित नाला बीते छः माह से गंदगी से पटा पड़ा। नाले में गंदगी के अंबार से मोहल्लेवासियों को जीना दुश्वार हो गया है और बीमारियां फैलाने का भी अंदेशा बना हुआ है। मोहल्लेवासी पालिकाध्यक्षा, सफाई नायक, स्थानीय सभासद से समय समय पर कई बार नाला साफ करने की मांग की गयी लेकिन जनप्रतिनिधियों व हुक्मरानों के कानों में इसकी जूं तक नहीं रेंगी।

कहने को ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को आवाम की परेशानी नजर नहीं आती। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के बाद शहर का यही हाल हो जाता है। नाले और नालियां चोक रहती हैं जिससे जलभराव होता है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालों की साफ-सफाई का दावा केवल फाइलों तक ही रहता है और सफाई के नाम पर बजट का बंदरबांट किया जाता है।

जिससे बरसात के समय वास्तविक स्थिति सामने आ जाती है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, परंतु जलभराव की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह की स्थिति नगर के दर्जनों मोहल्लो की है इस कारण से जनमानस में आक्रोश पैदा होता जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article