बेहटा गांव में उजागर हुआ बड़ा मामला, जिम्मेदारों की कार्यशैली पर उठे सवाल
लखनऊ। राजधानी एक बार फिर लापरवाहियों और अवैध कारोबार की वजह से खतरे के साए में है। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में आलम नामक व्यक्ति के घर पर पटाखे बनाने का काम चल रहा था। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह कारोबार घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में लंबे समय से चल रहा था, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
गांव के लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि किसी भी समय हादसा हो सकता था और पूरा इलाका तबाही की चपेट में आ सकता था। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री घर में कैसे जमा हो गई और जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई।
सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध कारोबार को लेकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि खुफिया विभाग ने सतर्कता बरती होती तो इस खतरनाक गतिविधि को समय रहते रोका जा सकता था।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को कब्जे में लिया गया है। लेकिन यह घटना इस बात का साफ संकेत है कि राजधानी बारूद के ढेर पर बैठी है और किसी भी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।