बारिश से गिरी दीवार, 15 सूअर दबकर मरे

0
10

फर्रुखाबाद। थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया में बीती रात हुई तेज बारिश ने एक बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। गांव के निवासी मसीही चरण वाल्मीकि के सूअरबाड़े की दीवार भारी बारिश के चलते अचानक भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब 15 सूअर मौके पर ही मलबे के नीचे दबकर मर गए, जबकि 6 सूअर गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामवासियों के मुताबिक यह हादसा रात लगभग 3:30 बजे का है, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। तभी तेज बारिश के बीच अचानक दीवार गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी। ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक सूअर मलबे के नीचे दब चुके थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान पिंटू ने तत्काल लेखपाल अजीत गुप्ता को सूचित किया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि सूअर पालक मसीही चरण वाल्मीकि का जीवनयापन इन्हीं सूअरों पर निर्भर था। एक ही रात में इतने बड़े नुकसान से उनका परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है।
मसीही चरण वाल्मीकि ने बताया कि यह उनका वर्षों की मेहनत का सहारा था, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने सब कुछ छीन लिया। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि उनके परिवार का गुजर-बसर हो सके।गांव के लोगों ने भी एकजुट होकर प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद जल्द से जल्द की जाए। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कई कच्चे और जर्जर मकानों व दीवारों के गिरने का खतरा बना हुआ है। यदि प्रशासन समय रहते ध्यान न दे तो और भी बड़े हादसे हो सकते हैं। फिलहाल गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और हर कोई मसीही चरण वाल्मीकि के परिवार की चिंता करता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here