फर्रुखाबाद। जनपद में रात से लेकर सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे आलू की खुदाई (खोदाई) का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में खुदा हुआ आलू पानी में डूब गया, जिससे फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
किसानों का कहना है कि इस समय आलू की खुदाई का महत्वपूर्ण दौर चल रहा है, लेकिन बारिश के चलते न तो खेतों में मशीनें जा पा रही हैं और न ही मजदूर काम कर पा रहे हैं। गीली मिट्टी के कारण आलू सड़ने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए हैं, जिससे आलू मंडियों तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
लगातार बारिश ने न सिर्फ किसानों की चिंता बढ़ाई है, बल्कि आने वाले दिनों में आलू के दाम और आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ सकता है।





