बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसा, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती दो दिन और बढ़ी

0
24

शहर में तनावपूर्ण हालात, प्रशासन ने सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता किए

बरेली। शहर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और उपद्रव के मद्देनजर प्रशासन ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती दो दिन और बढ़ा दी है। SSP अनुराग आर्य के अनुरोध पर शासन ने 4 SP, 14 अतिरिक्त SP और 16 CO को जिले में तैनात रखने का आदेश दिया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के तहत करीब 10 कंपनी PAC और 2 कंपनी RAF को भी जिले में लगाया गया है। इस प्रकार पूरे जिले में लगभग 3,000 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। प्रशासन ने जिले को सेक्टर और जोन में बांटकर संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कराए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद शहर के कई हिस्सों में उपद्रव हुआ था, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त बल की मांग की थी।
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा इंतज़ाम लगातार जारी हैं। जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here