फर्रुखाबाद। कमालगंज कस्बे में बारिश की रात चोरों के लिए सुनहरा मौका साबित हुई। अज्ञात चोरों ने एक वारदाने की दुकान से लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वारदात सोमवार की देर रात की बताई जा रही है, जब भारी बारिश के बीच लोग अपने घरों में दुबके हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, नगला दाऊद निवासी व्यापारी अनीश खान की कमालगंज बाजार में वारदाने की दुकान है। देर रात अज्ञात चोर छत पर लगे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे लाखों रुपये के माल के साथ करीब 12,000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर गए। बारिश की आवाज में चोरी की कोई भनक आसपास के लोगों को नहीं लग पाई।मंगलवार सुबह जब अनीश खान दुकान खोलने पहुंचे तो छत का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर का नजारा देखकर वे स्तब्ध रह गए — माल बिखरा हुआ था और गल्ले से नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना कमालगंज अध्यक्ष राजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है।






