वारदात: अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी की बेरहमी से हत्या

0
11

गौतमबुद्धनगर। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में रविवार तड़के एक युवक ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने सोती हुई पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से वीरखेड़ा गांव, बुलंदशहर का निवासी सोनू शर्मा पिछले डेढ़ साल से पत्नी चंचल शर्मा (28 वर्ष) और दो बच्चों के साथ रामपुर फतेहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। सोनू को शक था कि उसकी पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध हैं। इसी शक में रविवार सुबह करीब 5 बजे उसने पत्नी की गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से छह वार कर दिए। चंचल की मौके पर ही मौत हो गई।

चंचल की चीख-पुकार सुनकर सात वर्षीय बेटी अंशिका और पांच वर्षीय बेटा अंश जाग गए। वहीं आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आरोपी सोनू को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस पूछताछ में सोनू ने अवैध संबंध के शक में हत्या की बात कबूल की। बताया गया कि सोनू पहले फैक्ट्री में नौकरी करता था, लेकिन कुछ दिनों से साप्ताहिक बाजारों में ठेला लगाकर गुजर-बसर कर रहा था। चंचल पहले डिलीवरी का काम करती थी, लेकिन पति के शक के कारण उसने यह काम छोड़ दिया था।

मूलरूप से मुनी गांव, बुलंदशहर निवासी चंचल की हत्या के बाद उसकी मां और पांच बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की करीब 10 साल पहले ही मौत हो चुकी थी।

दादरी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी पति सोनू शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here