पुलिस का चेकिंग मे बारंटी गिरफ्तार

0
6

राजेपुर| थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक आरती टी.के. के निर्देश पर राजेपुर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें ग्राम मोहद्दीपुर निवासी रजनेश पुत्र शशीशराम, जिसे ‘बड़ेलाला’ के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, रजनेश पर काफी समय से वारंट जारी था, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में थी और उसके संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी गई थी। मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तारी के बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और रजनेश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। राजेपुर थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here