– कुर्सियां तोड़ीं, सरकारी दस्तावेज फाड़े, संविदाकर्मी से की मारपीट
बाराबंकी। जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित भिलवल बिजली उपकेंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब बिजली लाइन में बार-बार फॉल्ट से परेशान ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर जमकर बवाल किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से बिजली आपूर्ति बाधित है और शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। इसी नाराजगी के चलते ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर कुर्सियां तोड़ दीं, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और मौके पर मौजूद संविदाकर्मी के साथ मारपीट की गई। कुछ उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर भी फेंके।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना लोनी कटरा प्रभारी ने बताया कि उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, बिजली विभाग ने भी उपकेंद्र पर हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
यह घटना बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में बढ़ते आक्रोश को दर्शाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज होगा।