बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के Barabanki जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता (BJP leader) नागेंद्र प्रताप सिंह की कार से अचानक 7 फीट लंबा अजगर निकल आया। घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता की कार में अचानक सांप के होने की सूचना मिली। तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार से अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है और उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी वाहन से इतना बड़ा अजगर निकला है। घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ-साथ जिज्ञासा का माहौल भी देखने को मिला।