18 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

बार काउंसिल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने फतेहगढ़ बार एसोसिएशन को भेंट की ई-लाइब्रेरी

Must read

जनपद न्यायाधीश व प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

फर्रुखाबाद: बार काउंसिल (Bar Council) ऑफ उत्तर प्रदेश के सह-अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) ने आज फतेहगढ़ बार एसोसिएशन को एक ई-लाइब्रेरी भेंट की। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश फर्रुखाबाद एवं प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ई-लाइब्रेरी कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान न्यायिक एवं अधिवक्ता समुदाय में हर्ष का माहौल देखने को मिला। ई-लाइब्रेरी की स्थापना से अधिवक्ताओं को अब न्यायिक निर्णयों, विधिक पुस्तकों और ऑनलाइन कानूनी संसाधनों तक डिजिटल रूप में त्वरित पहुंच मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजेएम फतेहगढ़, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित, महासचिव कुंवर सिंह यादव, अनुशासक बृजेश राठौर, विनीत कटियार, देवेन्द्र यादव, सचेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा, प्रियंका अग्निहोत्री सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही। उद्घाटन के पश्चात प्रदीप कुमार सिंह ने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से भेंट की और सीट टू सीट जाकर अपने लिए समर्थन एवं वोट मांगे।

उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि “बार की मजबूती ही वकीलों की ताकत है, और तकनीकी युग में ई-लाइब्रेरी जैसे संसाधन न्यायिक कार्य में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाएंगे।” इस अवसर पर महासचिव कुंवर सिंह यादव एडवोकेट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “बार एसोसिएशन फतेहगढ़ सदैव अपने सदस्यों के हित में कार्यरत रही है, और यह ई-लाइब्रेरी अधिवक्ताओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article