18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

बार काउंसिल चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 1648 में से 1417 अधिवक्ताओं ने डाले मत

Must read

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव (Bar Council electionsको लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में लोकतांत्रिक उत्साह देखने को मिला। सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली, जिसमें अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे दिन मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।

मतदान को लेकर कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मुख्य गेट पर चारपहिया और दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी और पहचान व जांच-पड़ताल के बाद ही अधिवक्ताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था सुबह 9 बजे से ही प्रभावी कर दी गई थी।

मतदान केंद्र बार एसोसिएशन के सभागार में बनाया गया था, जहां निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सचान की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। फतेहगढ़ कचहरी, तहसील सदर, अमृतपुर तहसील, सेल्स टैक्स और जीएसटी से जुड़े अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

कुल 1648 मतदाताओं में से 1417 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किय

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article